सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे।– अब्दुल कलाम
SAVE PAPER      SAVE TREE     SAVE ENVIRONMENT       SAVE EARTH

Saturday, January 23, 2021

Prakram Diwas (Subhash Chandra Bose Jayanti )

 

जन्म23 जनवरी 1897
कटकबंगाल प्रेसीडेंसी का ओड़िसा डिवीजनब्रिटिश भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
शिक्षाबी०ए० (आनर्स)
शिक्षा प्राप्त कीकलकत्ता विश्वविद्यालय
पदवीअध्यक्ष (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)(1938)
सुप्रीम कमाण्डर आज़ाद हिन्द फ़ौज
प्रसिद्धि कारणभारतीय स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी तथा सबसे बड़े नेता
राजनैतिक पार्टीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1921–1940,
फॉरवर्ड ब्लॉक 1939–1940
जीवनसाथीएमिली शेंकल
(1937 में विवाह किन्तु जनता को 1993 में पता चला)
बच्चेअनिता बोस फाफ
संबंधीशरतचन्द्र बोस भाई
शिशिर कुमार बोस भतीजा

Friday, January 15, 2021

भारतीय सेना दिवस

 15 जनवरी

 73वां भारतीय सेना दिवस :

भारतीय सेना का आदर्श वाक्य "स्वयं से पहले सेवा" है।

• प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी बतौर सेना दिवस (Army Day)  तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के.एम. करियप्पा (भारतीय सेना के प्रथम भारतीय कमांडर इन चीफ और बाद में पहले फील्ड मार्शल) जिन्होंने इसी दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर  (General Sir Francis Butcher)  की जगह ली थी, के सम्मान में मनाया जाता है। 

• तत्कालीन भारतीय सेना में उस समय लगभग 2 लाख सैनिक थे जब करियप्पा ने वर्ष 1947 में भारत-पाक के बीच हुए युद्ध में भारतीय सेना की कमान संभाली थी। 

• भारतीय सेना का गठन वर्ष 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा कलकत्ता (वर्तमान कोलकाता) में हुआ था।

सेना दिवस मनाना :

• यह दिन थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी की याद करता है। 

• राजधानी दिल्ली में सेना कमान मुख्यालय के साथ देश के अन्य हिस्सों में सैन्य परेड और शक्ति प्रदर्शन के अन्य कार्यक्रमों का आयोजन के रूप में इस दिन को मनाया जाता है। 

• इस मौके पर सेना के कई दस्ते और रेजिमेंट मुख्य रूप से दिल्ली छावनी स्थित करियप्पा परेड मैदान में हिस्सा लेते हैं तथा विभिन्न झांकियां निकालने के साथ ही इस अवसर पर लड़ाकू प्रदर्शन भी परेड का हिस्सा होते हैं। 

• यह दिन थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी की याद करता है। 

• परमवीर चक्र और अशोक चक्र पुरस्कार विजेताओं की उपस्थिति में इस दिन वीरता पुरस्कार और सेना पदक प्रदान किए जाते हैं। 

• पिछले सेना दिवस वर्ष 2020 में कैप्टन तानिया शेरगिल आर्मी डे परेड की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं थी।

Tuesday, January 12, 2021

National Youth Day 2021


 The world celebrates the great monk Swami Vivekananda’s birth anniversary on January 12 who worked for the betterment of society. Born on January 12, 1863, in Kolkata, swami was a chief disciple of Sri Ramakrishna Paramhansa and played a very important in the revival of Hinduism in India. Swami Vivekananda’s original name was Narendranath Datta.

It was way back in 1984 that the government of India declared January 12 as National Youth Day to commemorate the birthday of Swami Vivekananda, who was a social reformer, philosopher, and great thinker. And since then, the day is celebrated with great enthusiasm. Schools and colleges across the country celebrate National Youth Day with speeches, music, seminars, presentations, and competitions.